वज्रपात से एक की मौत, कई घायल
लोहरदगा। गुरुवार को आंधी पानी ने कहर मचाया। सड़कों पर पेड़ गिरने से घंटों जाम लगख रहा। निंगनी पंचायत में वज्रपात गिरने से तीन घायल हो गए। एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
सेन्हा के बूटी झकरा के जितिया टोली में निर्माणधीन स्कूल गिरने से तीन घायल हो गए।जय श्रीराम समिति के लोग घटना स्थल पर पहुंंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। आपके अपने न्यूज वेब पोटर्ल ने मौसम विभाग के सहयोग से पहले ही इसकी आशंका जताई थी।
सेन्हा के बूटी झकरा के जितिया टोली में निर्माणधीन स्कूल गिरने से तीन घायल हो गए।जय श्रीराम समिति के लोग घटना स्थल पर पहुंंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। आपके अपने न्यूज वेब पोटर्ल ने मौसम विभाग के सहयोग से पहले ही इसकी आशंका जताई थी।
No comments