स्कूल का थर्ड टॉपर रहा संगम श्वेतांक
पटना। सुंदर विहार स्थित पटना सेंट्रल स्कूल के छात्र संगम श्वेतांक कॉमर्स संकाय में अपने स्कूल का थर्ड टॉपर रहा। उसे 90 फीसदी अंक मिले। वह सिद्धार्थ एडवरटाइजिंग के मीडिया मार्केटिंग उदय कुमार निराला का भतीजा है। संगम दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में स्नातक करने के बाद आईएएस बनना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय पिता विपीन कुमार (जिला योजना पदाधिकारी), मां आशा कुमारी, बहन चांदनी श्वेतांक, दर्शना श्वेतांक को दिया है।
बेटा रट्टा मार के आई.ए.एस. कभी मत बनना। इससे घटिया और कोई नौकरी नहीं है। अगर छमता है तो क्रियेटिव बनो। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रिशर्च करो और दुनिया को कुछ नया बना कर पेश करो।
ReplyDelete