एमएमके हाई स्कूल में इफ्तार का आयोजन
रांची। राजधानी के बरियातू स्थित एमएमके हाई स्कूल में शुक्रवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने देश प्रदेश के लिए अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। आफरीन परवीन, फरहा नाज, सिंबुल साहेला, जन्नत परवीन, शगुफ्ता परवीन, रेयाज अंसारी ने योगदान दिया। विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद ने यह जानकारी दी।
No comments