यही है भारत की असली तस्वीर
इस क्रम में भारत की असली तस्वीर भी देखने को मिली। हुआ यू कि अतिक्रमण हटाने के क्रम में ट्रैफिक पोस्ट भी हटा दिया गया। वहां लगी भगवान की तस्वीर भी सड़क पर गिर गईं। यह देख एक मुस्लिम युवक को खराब लगा। उसने भगवान की तस्वीर को उठा अच्छी जगह पर रख दिया। समाजशास्त्रियों का कहना है कि असली भारत की यही तस्वीर है। मुट्ठी भर लोग इसे बदरंग करने की साजिश करते हैं।
No comments