किक बाक्सिंग की नयी तकनीक जानी
रांची। राज्य किक बॉक्सिंग समर कैंप और जज रैफरी सेमिनार में बुंडू किक बॉक्सिंग सेंटर के 12 बच्चोंं ने भाग लिया। खूब जमकर पसीना बहाया। किक बॉक्सिंग की बेसिक और नयी तकनीकोंं से अवगत हुए। शिविर में सुनैना कुमारी मुंडा, यमुना महतो, अभिजीत मंडल ने जज रैफरी सेमिनार में सफलता हासिल की।
इन छात्रों को रामगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मेंं प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। रांची जिला किक बॉक्सिंग संघ के सचिव मो इबरार कुरैशी और तमाड़ किक बॉक्सिंग क्लब के कोच प्रदीप प्रमाणिक ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालो में निक्की शर्मा, मिथलेश वर्मा, दीपक वर्मा, मो जमील अंसारी, निशांत सिंह, शामिल हैंं।
इन छात्रों को रामगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मेंं प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। रांची जिला किक बॉक्सिंग संघ के सचिव मो इबरार कुरैशी और तमाड़ किक बॉक्सिंग क्लब के कोच प्रदीप प्रमाणिक ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालो में निक्की शर्मा, मिथलेश वर्मा, दीपक वर्मा, मो जमील अंसारी, निशांत सिंह, शामिल हैंं।
No comments