कोल इंडिया में पेंशन का संकट फिलहाल टला
रांची। कोल इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मियों के समक्ष उत्पन्न पेंशन का संकट फिलहाल टल गया है। कोल इंडिया तत्काल 100 करोड़ देने पर सहमत हो गया है। एटक के लखनलाल महतो ने बताया कि पेंशन बंद के सवाल पर एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी रामानंदन ने कोल इंडिया प्रबंधन से बात की। फिलहाल संकट टल गया है। श्री महतो ने कहा कि पेंशन की समस्या का समाधान जल्द निकाला जाना चाहिए।
पिछले अप्रैल से सीएमपीएफ संगठन ने सेवानृवित्त कर्मियों को पेंशन भुगतान करने वाले नोडल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में पैसा जमा नहीं किया। कहा कि पेंशन कोष में पैसा नहीं है। बैंक ने पेंशनभोगियों के खाते में पैसा स्थानान्तरण नहीं किया। इससे पेंशनभोगियों में काफी बेचैनी थी।
उधर, सीएमपीएफ आयुक्त अनिमेष भारती ने फंड की दिक्कत से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि बैंक हड़ताल और सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण कुछ रिटायर्ड को पेंशन नहीं मिला है। जल्द उन्हें पेंशन दे दिया जाएगा। एक जुलाई से पेंशन फंड में 14 फीसदी राशि मिलेगी।
पिछले अप्रैल से सीएमपीएफ संगठन ने सेवानृवित्त कर्मियों को पेंशन भुगतान करने वाले नोडल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में पैसा जमा नहीं किया। कहा कि पेंशन कोष में पैसा नहीं है। बैंक ने पेंशनभोगियों के खाते में पैसा स्थानान्तरण नहीं किया। इससे पेंशनभोगियों में काफी बेचैनी थी।
उधर, सीएमपीएफ आयुक्त अनिमेष भारती ने फंड की दिक्कत से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि बैंक हड़ताल और सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण कुछ रिटायर्ड को पेंशन नहीं मिला है। जल्द उन्हें पेंशन दे दिया जाएगा। एक जुलाई से पेंशन फंड में 14 फीसदी राशि मिलेगी।
No comments