समर ऑप्टिमैक्स प्रतियोगिता शुरू
रांची। गांधीनगर बैंडमिंटन एकेडमी और बाल विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में समर ऑप्टिमैक्स प्रतियोगिता डीएवी गांधीनगर स्कूल में शुरू हुई। प्रिंसिपल एसके सिन्हा और ऑप्टिमैक्स के निदेशक संजीव कुमार जायसवाल, बाल विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने इसका शुक्रवार को उदघाटन किया। इस अवसर पर गोविंद झा, राहुल सिंह, मुकेश कुमार, राजन कुमार उपस्तित थे।
पहले दिन सब जूनियर बालक वर्ग मेंं अभिनव ने शुभम को 15-07 एवं 15-09 और शिवम ने हर्षित को 15-08 एवं 15-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में अनीसा ने तानिसा को 15-11 एवं 15-13 और खुशी ने नवेदया को 15-05 एवं 15-07 से हराकर फाइनल मेंं प्रवेश किया। जूनियर बालक वर्ग में हर्षवर्धन और समीर तथा ऋषि और अर्पित ने सेमीफाइनल मेंं प्रवेश किया।
पहले दिन सब जूनियर बालक वर्ग मेंं अभिनव ने शुभम को 15-07 एवं 15-09 और शिवम ने हर्षित को 15-08 एवं 15-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में अनीसा ने तानिसा को 15-11 एवं 15-13 और खुशी ने नवेदया को 15-05 एवं 15-07 से हराकर फाइनल मेंं प्रवेश किया। जूनियर बालक वर्ग में हर्षवर्धन और समीर तथा ऋषि और अर्पित ने सेमीफाइनल मेंं प्रवेश किया।
No comments