शिक्षा मंत्री ने बताया, इस समय निकलेगा शिक्षक नियुक्ति रिजल्ट
रांची। टीजीटी हाई स्कूल नियुक्ति का रिजल्ट जल्द निकालने की मांंग को लेकर मंगलवार को राज्य के अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव से मिले। छात्रों को आश्वासन मिला कि जेएसएससी चैयरमैन से बात कर सूचना दी जायेगी। कुछ देर बाद छात्रों को सूचना दी गई कि पहले एसआई दरोगा वाला और पीजीटी का रिजल्ट निकलेगा। उसके बाद टीजीटी हाई स्कूल नियुक्ति का रिजल्ट निकलेगाा।
अभ्यर्थियों ने 25 फीसदी प्राथमिक शिक्षक के लिए रखे गये रिज़र्व सीट खाली रह जाने की स्थिति में सीधी नियुक्ति से रिक्त स्थान को भरा जाने की मांग भी की। मुलाकात में राज्य के सभी जिले से अभ्ययर्थी मौजूद थे।
जानकारी हो कि समस्या को लेकर हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थी शिक्षा सचिव और कार्मिक सचिव को भी ज्ञापन सौप चुके हैंं। साथ ही राज्य के सभी जिलो में मुख्यमंत्री के नाम उपयुक्त को भी ज्ञापन सौप चुके हैंं।
अभ्यर्थियों ने 25 फीसदी प्राथमिक शिक्षक के लिए रखे गये रिज़र्व सीट खाली रह जाने की स्थिति में सीधी नियुक्ति से रिक्त स्थान को भरा जाने की मांग भी की। मुलाकात में राज्य के सभी जिले से अभ्ययर्थी मौजूद थे।
जानकारी हो कि समस्या को लेकर हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थी शिक्षा सचिव और कार्मिक सचिव को भी ज्ञापन सौप चुके हैंं। साथ ही राज्य के सभी जिलो में मुख्यमंत्री के नाम उपयुक्त को भी ज्ञापन सौप चुके हैंं।
No comments