समर ऑप्टिमैक्स बैंडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
रांची। बाल विकास मंच और गांधीनगर बैंडमिंटन अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में चल रही समर ऑप्टिमैक्स बैंडमिंटन प्रतियोगिता शनिवार को खत्म हो गई। मुख्य आतिथि मुरली प्रसाद चौधरी, पंकज जायसवाल, संजीव जायसवाल, आशुतोष द्विवेदी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मौके पर स्पेशल डिसएबल्ड स्पोर्ट्स और जन उत्थान समिति के दिव्यांग बैंडमिंटन खिलाड़ियों की प्रदर्शनी मैच भी हुई।इसमें मुकेश कंचन, अनिता आदि को सम्मानित किया गया। अक्षत कुकरेती को बेस्ट परफॉर्मर ऑफ दी कैंंप के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोविंद झा, राहुल सिंह, पल्लव मिश्रा, अमित पाठक, पवन लकड़ा, प्रतिमा तिर्की और निक्की श्रीवास्तव मौजूद थे।
प्रतियोगिता के परिणाम
सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में अभिनव ने शिवम को 21-12 और 21-15 से हराकर फाइनल जीता। जूनियर बालक वर्ग फाइनल में समीर ने अर्पित को 21-9 और 21-15 से हराया। जूनियर बालिका में अनिशा ने खुशी को 21-15, 18-21 और 21-17 से हराया। यह जानकारी खेल को ऑर्डिनेटर गोविंद झा ने दी।
मौके पर स्पेशल डिसएबल्ड स्पोर्ट्स और जन उत्थान समिति के दिव्यांग बैंडमिंटन खिलाड़ियों की प्रदर्शनी मैच भी हुई।इसमें मुकेश कंचन, अनिता आदि को सम्मानित किया गया। अक्षत कुकरेती को बेस्ट परफॉर्मर ऑफ दी कैंंप के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोविंद झा, राहुल सिंह, पल्लव मिश्रा, अमित पाठक, पवन लकड़ा, प्रतिमा तिर्की और निक्की श्रीवास्तव मौजूद थे।
प्रतियोगिता के परिणाम
सब जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में अभिनव ने शिवम को 21-12 और 21-15 से हराकर फाइनल जीता। जूनियर बालक वर्ग फाइनल में समीर ने अर्पित को 21-9 और 21-15 से हराया। जूनियर बालिका में अनिशा ने खुशी को 21-15, 18-21 और 21-17 से हराया। यह जानकारी खेल को ऑर्डिनेटर गोविंद झा ने दी।
No comments