Video Of Day

Latest Post

फिटजी एडमिशन टेस्ट 4 फरवरी को

रांची। स्टूडेंट्स की योग्यता को आंकने और उन्हें जेईई, एडवांस्ड, जेईई मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं और स्कॉलरशिप एग्जाम को क्वालीफाई करने में समर्थ बनाने के लिए फिटजी 4 फरवरी को एडमिशन टेस्ट आयोजित कर रहा है। क्लास V, VI, VII, VIII, IX, X, XI और XII में पढ़ाई करने वाले इसमें भाग ले सकते हैं। एडमिशन टेस्ट में रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2018 है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 700 रुपये है। इसके अलावा स्टूडेंट्स ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फिटजी के किसी भी सेंटर पर जाकर पेपर एप्लिकेशन फार्म ले सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए www-fiitjeelogin-com  पर उन्‍हें जाना होगा। 

No comments