स्र्माट्राॅन की टीफोन पी में है कई खूबियां
नई दिल्ली। स्र्माट्राॅन ने स्मार्टफोन टीफोन पी लांच किया। यह फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल में 17 जनवरी, 2018 को सुबह 12.01 से स्टाॅक रहने तक उपलब्ध रहेगा। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। एक बार चार्ज करके दो दिन तक फोन इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पावरपैक्ड फोन स्टैंड बाय स्थिति में एक हफ्ते तक काम करता रहेगा। ओटीजी सपोर्ट की मदद से अन्य स्मार्टफोन, स्मार्टबैंड, स्पीकर आदि चार्ज कर सकते हैं। इसकी पूरी बाॅडी प्रीमियम मैटल और 5.2’ का एचडी डिस्पले है।
इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 435 आॅक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, इसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है। इसमें ट्राॅन-एक्स इंटीग्रेशन के कारण इसे इस्तेमाल करने वाले को 1000 जीबी की मुफ्त टी-क्लाउड स्टोरेज मिलती है। ऐसे में कोई भी डेटा डिवाईस से डिलीट करने की जरूरत नहीं।
टीफोन पी में 13 मेगापिक्सल का रियर आटोफोक्स कैमरा दिया है। आगे 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लो फ्लैश लाइट और ब्यूटीफिकेशन मोड्स जैसी विषेशताएं हैं। टीफोन पी में फिंगर प्रिंट सेंसर है, जो इस्तेमाल करने वाले को त्वरित और सुरक्षित एक्सेस प्रदान करता है।
स्र्माट्राॅन के सेल्स व मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट, अमित बोनी ने बताया ‘विश्व की तकनीक से जागरूक, आगे बढ़ते रहने वाले और बहुआयामी भारतीय ग्राहकों के लिए टीफोन पी ईजाद किया गया है। यह उस व्यक्ति के लिए है जो अपने फोन से अधिक अपेक्षाएं रखता है। इस बारे में कोई समझौता भी नहीं करना चाहता। जेब से अधिक खर्च भी नहीं करना चाहता। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और पूरी मैटल बाडी है।’
इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 435 आॅक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर और 3 जीबी की रैम है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, इसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है। इसमें ट्राॅन-एक्स इंटीग्रेशन के कारण इसे इस्तेमाल करने वाले को 1000 जीबी की मुफ्त टी-क्लाउड स्टोरेज मिलती है। ऐसे में कोई भी डेटा डिवाईस से डिलीट करने की जरूरत नहीं।
टीफोन पी में 13 मेगापिक्सल का रियर आटोफोक्स कैमरा दिया है। आगे 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लो फ्लैश लाइट और ब्यूटीफिकेशन मोड्स जैसी विषेशताएं हैं। टीफोन पी में फिंगर प्रिंट सेंसर है, जो इस्तेमाल करने वाले को त्वरित और सुरक्षित एक्सेस प्रदान करता है।
स्र्माट्राॅन के सेल्स व मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट, अमित बोनी ने बताया ‘विश्व की तकनीक से जागरूक, आगे बढ़ते रहने वाले और बहुआयामी भारतीय ग्राहकों के लिए टीफोन पी ईजाद किया गया है। यह उस व्यक्ति के लिए है जो अपने फोन से अधिक अपेक्षाएं रखता है। इस बारे में कोई समझौता भी नहीं करना चाहता। जेब से अधिक खर्च भी नहीं करना चाहता। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और पूरी मैटल बाडी है।’

No comments