Video Of Day

Latest Post

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने कम्बल का वितरण किया

रांची । केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के द्वारा ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मिर्जा चौकी में कड़ाके का ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों को कम्बल दिया गया। इस निःस्वार्थ समाजिक सेवा भाव को देख कर सभी ने सहृदय शुभ कामना दिऐ। संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने सभी के शुभ कामना प्राप्त कर निरंतर समाज सेवा के लिए हर संभव निःशुल्क सहयोग करने का प्रयास करता रहुँगा कह कर सभी को इस आयोजन में शामिल होने के लिए धन्यवाद किए। इस समाज सेवा के दौरान मिर्जाचौकी के थाना प्रभारी,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष की अनुराधा खेतान, ग्लोरियस स्कूल के चेयरमैन अंकिता श्रीवास्तव, स्कूल प्राचार्य, समाज सेवी पाण्डेय जी, गुंजन साह, रंजीत सिनीवाल,रकिव आलम तथा कई समाज सेवक मौजूद रहें।  

No comments