Video Of Day

Latest Post

लायंस क्‍लब ने कॉलेज में हेल्‍थ चेकअप कैंप लगाया

रांची। सेवा सप्‍ताह के अवसर पर लायंस क्‍लब ऑफ रांची ईस्‍ट ने मेगा हेल्‍थ चेकअप कैंप लगाया। रांची के कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज में इसका आयोजन किया गया। मौजूद डॉक्‍टरों ने करीब 350 बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की। इस क्रम में आंख, खून की कमी, दांत और सामान्‍य जांच की। इस अवसर पर क्‍लब के डीजी राजीवा सिंह सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।

No comments