एलए गार्डन स्कूल ने मनाया रंगारंग वार्षिकोत्सव
रांची। एलए गार्डेन हाई स्कूल, सामलौंग घाट रोड में रविवार को एनुअल डे समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि रांची की मेयर आशा लकड़ा और विशिष्ट अतिथि झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ महुआ माजी थी।
मेयर ने कहा की माता पिता अपने बच्चो को अच्छा संस्कार दे। बच्चो को लक्ष्य निर्धारित कर चलने की सीख दी। डॉ माजी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चो में छिपी प्रतिभा उभरती है। उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस उभर कर आता है। उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनो का आदर करते हुए समाज में आगे बढ़ने की सीख दी।
विदयालय के प्राचार्य टीके गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियां बतायी। सही राह में चल कर सफल बनने की भी बात बच्चो से कही।
कार्यक्रम में कक्षा 2, 3 के छोटे बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को प्राथमिकता देते हुए एक लघु नाटक पेश किया गया। कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने स्मार्टफोन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में साइलेंट डांस के माध्यम से बताया। बच्चो ने नागपुरी , भंगड़ा, नेपाली, बंगाली आदि लोकगीतों पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति गयी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आणखी गोस्वामी, मंजू, कमला, प्रतिमा, अमरेश, चांदनी राय आदि शिक्षको का योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन कक्षा 11 की शिवानी और किरण ने किया।
मेयर ने कहा की माता पिता अपने बच्चो को अच्छा संस्कार दे। बच्चो को लक्ष्य निर्धारित कर चलने की सीख दी। डॉ माजी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चो में छिपी प्रतिभा उभरती है। उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस उभर कर आता है। उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनो का आदर करते हुए समाज में आगे बढ़ने की सीख दी।
विदयालय के प्राचार्य टीके गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियां बतायी। सही राह में चल कर सफल बनने की भी बात बच्चो से कही।
कार्यक्रम में कक्षा 2, 3 के छोटे बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को प्राथमिकता देते हुए एक लघु नाटक पेश किया गया। कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने स्मार्टफोन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में साइलेंट डांस के माध्यम से बताया। बच्चो ने नागपुरी , भंगड़ा, नेपाली, बंगाली आदि लोकगीतों पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति गयी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आणखी गोस्वामी, मंजू, कमला, प्रतिमा, अमरेश, चांदनी राय आदि शिक्षको का योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन कक्षा 11 की शिवानी और किरण ने किया।
No comments