Video Of Day

Latest Post

आरक्षण का पालन नहीं किए जाने के विरोध में 11 जनवरी को रांची बंद

फाइल फोटो
रांची। राज्य में आरक्षण नीति में हुए छेड़-छाड़ के विरोध में आज आदीवासी छात्र संघ, केंद्रीय प्रार्थना सभा , केंद्रीय सरना समिति , अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, झारखंड आदिवासी विकास समिति सहित कई संगठनों ने बैठक में भाग।सभी ने एक स्वर में कहा कि राज्य के स्थानीय लोगों को सरकार मुर्ख बना रही है।  स्थानीय नीति बनने के बावजूद बाहरी को नौकरी देने की षड्यंत्र रचा जा रहा है। यह के ज्यादातर मूलवासी एससी, एसटी और ओबीसी हैं, लेकिन सरकार राज्य के आरक्षण नीति में बदलाव कर इन्हें छलने का काम कर रही है। आरक्षण के नाम पर इन्हें ठेंगा दिखाया जा रहा है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब किसी भी तरह के षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए जोरदार आंदोलन चलेगा। सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन हम अपना हक लेकर रहेंगे। बैठक में जेएसएससी, जेपीएससी का घेराव तथा रांची बंद करने का निर्णय लिया गया

 बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
  • जेपीएससी जेएसएससी और आर यू नियुक्ति तथा राज्य की सभी नियुक्तियों में आरक्षण का पालन नहीं किए जाने के विरोध में रांची विश्वविद्यालय के वी सी कार्यालय का घेराव 8 जनवरी को।
  •  जेपीएससी के परीक्षाओं में आरक्षण का पालन नहीं किए जाने के विरोध में 11 जनवरी को रांची बंद बुलाया गया है।
  •  वही अपने अन्य मांगों को लेकर 17 जनवरी को जेपीएससी कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा, प्रदर्शन की जाएगी।

No comments