Video Of Day

Latest Post

एमपीएल पर दंगल के सुल्तान का कब्जा

रांची। पायलट महेश्वरी प्रीमियर लीग का खिताब दंगल के सुल्तान ने 16 रनों से जीत लिया। फाइनल में उसने मदर्स प्राइड माहेश्वरी को हराया। मैन ऑफ द मैच अंकित सारडा रहे। कांके स्थिति बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में यह प्रतियोगिता माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में हुई। प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल में मदर्स प्राइड माहेश्वरी ने मारु स्टनर्स को 2 विकेट से हराया। दूसरे सेमी फाइनल में दंगल के सुल्तान ने एमआरएफ फाइटर्स को 6 विकेट से हराया। माहेश्वरी महिला समिति के मैत्री में सेवेन जेम्स ने रॉयल स्ट्राइकर को हराया। श्री माहेश्वरी सभा मैत्री मैच में सचिव एकादश ने अध्यक्ष एकादश को हराया। सुमीत बोड़ा ने 133 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। सर्वाधिक 8 विकेट लेकर पंकज साबू ने पर्पल कैप हासिल किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक मयंक माहेश्वरी, कुणाल बोड़ा, हिमांशु चितलांगिया थे। सहयोगी श्याम बिहानी, सौरभ साबू, नीरज चितलांगिया और अंकुर डागा थे। कमेंट्री मैच की गिरिजा शंकर पेड़ीवाल ने की। अंपायर निलाभ, धर्मेंद्र, गुड्डू, अमित और स्कोरर विश्वजीत थे।

No comments