Video Of Day

Latest Post

रांची विवि के कुलसचिव से मिले नवनियुक्त शिक्षक


रांची। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों ने शनिवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव से शिष्टाचार मुलाकात की। इसमें डॉ सरस्वती गगराई, डॉ बीरेन्द्र कुमार सोय, डॉ अजीत मुंडा, डॉ सविता कुमारी मुंडा, डॉ लक्ष्मी पिंगुवा, किरण कुल्लू, जुरन सिंह मानकी, बीरेन्द्र कुमार महतो, निरंजन कुमार, नीलिमा प्रभा सुरीन, लखीन्द्र मुडा, मिराकल टेटे, मोनिका हंस, सारा पूर्ति, जयकिशोर मंगल आदि शामिल थे।

No comments