Video Of Day

Latest Post

समर्पण शाखा ने मनाया युवा उत्सव


रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने शनिवार को पहाड़ी मंदिर के पास सृजन हेल्प संस्थान में बच्चों के बीच युवा उत्सव मनाया। मकर सक्रांति के मद्देनजर इसका आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को खाना खिलाया गया। खेल प्रतियोगिता भी हुई। साथ ही, पठन पाठन की सामग्री भी बांटी गई। समर्पण शाखा इस तरह का आयोजन करती रहती है। मौके पर नेहा पटवारी, अनु पोद्दार, सुजाता डोकखनिया, अंकिता केडिया, संगीता शर्मा, श्वेता मित्तल, सबिता बथवाल, रंजू, रश्मि सहित अन्य उपस्थित थीं।

No comments