शिविर में 117 लोगों की मधुमेह की जांच
रांची। मारवाड़ी युंवा मंच
सर्मपण शाखा रांची ने 25 फरवरी को रांची
के मोरहाबादी मैदान में डी क्लब का आयोजन किया। इसमें डॉ ईश्वर चन्द्र विधासागर 117
लोगों की मधुमेह और ब्लडप्रेशर की जांच की। उन्हें उचित सलाह दी। कार्यक्रम की
संयोजक शीतल मुरारका, नमिता
मुरारका थीं। अध्यक्ष नेहा पटवारी और सचिव अनु पोद्दार ने लोगों को स्वस्थ्य जीवन
शैली के प्रति जागरूक किया। उन्हें हर महीने जांच कराने की सलाह दी।

No comments