Video Of Day

Latest Post

जोजोबेरा सीमेंट प्‍लांट में लगा रक्‍तदान शिविर

जोजोबेरा। न्यूवोको जोजोबेरा सीमेंट प्लांट (जेसीपी) के प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जमशेदपुर के साथ रक्तदान शिविर शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें 263 यूनिट रक्त जमा हुआ। शिविर का उद्घाटन सीनियर वाईस प्रेसीडेंट (जेसीपी) मनोज अग्रवाल, प्रेसीडेंट एलआईइयू राकेश्वर पांडे, जनरल सेक्रेटरी (यूनियनबिजय खान और न्यूवोको के अन्य अधिकारियों ने संयुक्‍त रूप से किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्त जीवन का सबसे अनमोल उपहार है। इसे कोई व्यक्ति अन्य को दे सकता है। रक्तदान किसी की जान बचा सकता है। रक्त के कई कंपोनेंट्स जैसे रेड सेल्सप्लेटलेट्स और प्लाज्मा को अलग करके इसका उपयोग विशिष्ट स्थितियों वाले रोगियों के लिए व्यक्तिगत रूप से भी किया जा सकता है।

No comments