Video Of Day

Latest Post

रविवार को चुने जाएंगे मूर्खाधिराज

रांची। राजधानी रांची स्थित एक्वा वर्ल्ड के द्वारा 25 फरवरी को होली पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम 'बुरा ना मानो होली है' का आयोजन किया गया है। यह शाम 5.30 बजे से शुरू होगा। कार्यकारी निदेशक अहसन अली ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जयंत मिश्र के 'स्टर्लिंग ग्रुप' द्वारा होली के थीम पर प्रस्तुत फैशन शो होगा। इसके अतिरिक्त रसगुल्ला खाने की भी प्रतियोगिता होगी। श्रीमान एवम श्रीमती मूर्खाधिराज का भी चयन करके उन्हें आलू, बैगन, टमाटर की माला पहनाई जाएगी।

No comments