Video Of Day

Latest Post

लायन्‍स क्‍लब का चिकित्‍सा शिविर रविवार को

रांची। लायन्‍स क्‍लब ऑफ रांची द्वारा 25 फरवरी को गोंदली पोखर बाजार में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। पीआरओ पूनम आनंद ने बताया कि इसमें निशुल्क जांच और दवाई का वितरण किया जाएगा। मरीजों को जेनरल फिजिसियन, स्‍त्री रोग विशेषज्ञ, दांत जांच और आंख जांच किया जाएगा। 

No comments