Video Of Day

Latest Post

चोरों ने 20 लाख के गहने उड़ाये

सिमडेगा। जिले के कोलेबिरा के कॉलेज रोड स्थित श्री अलंकार जवेलरी शॉप में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने लगभग 20 लाख की सोने और चंदी के गहने उड़ा दिए। जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक योगेश सोनी हर दिन की तरह रविवार की शाम 7 बजे दुकान बंद कर अपने घर गये। सोमवार की सुबह व्‍यक्ति ने उन्‍हें सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान जाकर देखा तो सारा समान बिखरा हुआ था। तिजोरी तोड़कर सोने और चांदी के गहने लेकर चोर चंपत हो गए थे। इसके बाद उन्‍होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी लक्षमन राम को दी। बताते चले कि कोलेबिरा थाना अंतर्गत इससे पहले भी कई बार बड़ी चोरी की घटना हो चुकी हैं। चोरों को पड़कने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी हैं। इससे व्‍यापारी नाराज हैं। कोलेबिरा व्‍यापारी संघ ने चोर को पड़कने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस दौरान चोर के नहीं पकड़े जाने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही है।

No comments