Video Of Day

Latest Post

बड़ी कार्रवाई की तैयारी में आयकर विभाग


रांची। टैक्‍स चोरी करने वालों के खिलाफ आयकर विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। इसकी योजना तैयार कर ली गई है। जल्‍द ही इसपर अमल शुरू होगा। यह कार्रवाई राजधानी सहित पूरे झारखंड में होगी। ऐसे लोगों की संख्‍या दो दर्जन से अधिक बताई जा रही है।

हर पेशे के लोग शामिल
जानकारी के मुताबिक विभाग को ऐसा सूचना मिली है कि कई लोगों ने अपनी आय की सही जानकारी अब भी नहीं दे रहे हैं। हर दिन लाखों रुपये की आमदनी होने के बाद भी हजारों में इसे दिखा रहे हैं। इससे सरकार को राजस्‍व का बड़ा नुकसान हो रहा है। इसमें बिजनेसमैन, ठेकेदार, डॉक्‍टर से लेकर हर पेशे के लोग शामिल हैं। इनके खिलाफ जानकारी जुटा ली गई है। अब कार्रवाई की तैयारी होगी।

मौका दिया था विभाग ने
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आमदनी की सही जानकारी देने का मौका लोगों को कई बार दिया गया है। इसके बाद भी लोग इसका  खुलाना नहीं कर रहे हैं। टैक्‍स चोरी कर रहे हैं। जानकारी हो कि पिछले महीने में विभाग के अधिकारियों ने राज्‍य भर में विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों का सर्वे किया था। इस क्रम में करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था। टैक्‍स के रूप में सरकार को भी करोड़ों रुपये मिले थे।

आय के हिसाब से टैक्‍स दें
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग अपनी आय के हिसाब से सरकार को टैक्‍स दें। ईमानदारी से टैक्‍स भरें और काम करें। ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है। टैक्‍स चोरी के मामले में पुख्‍ता जानकारी होने के बाद भी सर्वे या सर्च की कार्रवाई की जाती है। टैक्‍स चोरी करने वाले विभाग की नजरों से बच नहीं सकते हैं।

No comments