Video Of Day

Latest Post

एसीएस ने किया जेएसएससी कार्यालय का घेराव


रांची। आदिवासी छात्र संघ विश्‍वविद्यलय स‍मिति के सदस्‍यों ने पांच मार्च को राज्‍य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कार्यालय का घेराव किया। सदस्‍यों ने आयोग द्वारा दारोगा नियुक्ति नियमावली के विरुद्ध रिजल्‍ट प्रकाशित किए जाने का विरोध किया। संजय महली के नेतृत्‍व में एक शिष्‍टमंडल आयोग के सचिव मेघु बड़ाईक से मिलकर अपनी बातें रखी। उन्‍हें ज्ञापन सौंपा। सदस्‍यों ने कहा कि आगे एसटी, एससी और ओबीसी का तीन गुणा रिजल्‍ट प्रकाशित नहीं करने पर छात्र आंदोलन के लिए बाध्‍य होंगे। सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।

No comments