गिरिडीह में माओवादी कमांडर गिरफ्तार, लातेहार में आत्मसमर्पण
गिरिडीह। कोबरा,
सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त टीम को गिरिडीह
के पीरटांड़ में भारी सफलता मिली। इस क्रम में एक सबजोनल कमांडर सहित तीन माओवादी
गिरफ्तार किए गए। टीम ने 12 पुलिस हथियार की बरामदगी भी की। जानकारी के मुताबिक पांच
मार्च को करीब साढ़े तीन बजे गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के अकबकीटांड़
गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया। इसमें 203 कोबरा और 154
बटालियन सीआरपीएफ को पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर चार्लीस उर्फ शेखर उर्फ
दिनेश सहित 3 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। सर्च के दौरान एकेएम राइफल 01,
इंसास राइफल 02, एसएलआर राइफल 05, 303 राइफल 04 सहित 12 राइफल, वॉकी-टॉकी 02,
पिट्ठु 20, टैब 01 समेत भारी
मात्रा में गोल-बारूद, वर्दी, नक्सल साहित्य और खाने पीने के समान बरामद किए गए।
सर्च अभियान अभी जारी है।
लातेहार में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया
उधर, लातेआर में जेजेएमपी
का इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया। नई
दिशा कार्यक्रम के तहत डीआईजी विपुल शुक्ला के सामने उपेंद्र कुमार खरवार ने आत्मसमर्पण
किया। उसपर 10 लाख रुपये का ईमान था। इस अवसर पर उपायुक्त राजीव कुमार सहित अन्य
मौजूद थे। उपेंद्र ने बताया कि जमीन विवाद के कारण वह नक्सली बना था। मुख्यधारा में लौटने पर अब उसे अच्छा लग रहा है।


No comments