Video Of Day

Latest Post

सीएम का पुतला जला एसीएस ने जताया विरोध


रांची। आदिवासी छात्र संघ विश्‍वविद्यालय स‍मिति के सदस्‍यों ने रांची के अलबर्ट एक्‍का चौक के पास सीएम का पुतला फूंककर विरोध जताया। इससे पहले रांची विश्‍वविद्यालय परिसर से जुलूस निकाला। इसका नेतृत्‍व संजय महली ने किया। यह शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्‍का चौक पहुंचा। सदस्‍यों ने कहा कि जेएसएससी दारोगा नियुक्ति परीक्षा में भारी गड़बड़ी की गई है। आरक्षण का पालन नहीं किया गया है। आयोग के अध्‍यक्ष और सचिव को पद से इस्‍तीफा दे देना चाहिए।
मुख्‍यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। कहा कि उन्‍होंने कहा था कि स्‍थानीय नीति ओर नियोजन नीति परिभाषित होने तक परीक्षा प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। इसके विपरीत सभी परीक्षा प्रक्रिया चल रही है। सदस्‍यों ने नियोजन नीति, स्‍थानीय नीति और आरक्षण नीति का पालन हर परीक्षा में करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर सभी परीक्षाओं पर रोक लगाने की मांग की। मौके पर चंद्रदीप उरांव, सुमित केरकेट्टा, निरंजना हेरेंज, नीरज तिग्‍गा, मनोज यादव, विशाल मुंडा, गीता लकड़ा, जॉन मिंज, लक्ष्‍मी नारायण पिंगुवा, मनधीरण उरांव सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments