Video Of Day

Latest Post

कायस्‍थ महासभा ने सुबोधकांत का किया स्‍वागत

रांची। अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा के नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष सुबोधकांत सहाय के सात मार्च को रांची आने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्‍वागत किया गया। अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा और विभिन्‍न कायस्‍थ समन्‍वय समिति के सदस्‍यों ने उन्‍हें फूल माला से लाद दिया। स्‍वागत कार्यक्रम के बाद श्री सहाय ने डोरंडा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। संगठन के झारखंड प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ प्रणव कुमार बब्‍बू ने बताया कि पिछले दिनों आगरा में हुए चुनाव में झारखंड के दो कायस्‍थों को राष्‍ट्रीय समिति में जगह मिली है।
इस अवसर पर मुकेश कुमार, ब्रिगेडियर रवि कुमार, डॉ सीबी सहाय, अमरेश कुमार मंटू, दिलीप श्रीवास्‍तव नीलू, लालजी सहाय, शंभू शरण सिन्‍हा, संजय सहाय, सुनील कुमार, बिनोद मल्लिक, मनोज कुमार, संजय अखौरी, पीसी श्रीवास्‍तव, प्रमोद श्रीवास्‍तव, राजेश सिन्‍हा सन्‍नी, मनोज वर्मा, संजय संवर, अजय कुमार सिन्‍हा, बरखा सिन्‍हा, इंदू पराशर, सूरज सिन्‍हा, राजीव कुमार कर्ण, विनोद बिहारी प्रसाद, ललन श्रीवास्‍तव, सुमन सिन्‍हा, श्‍वेतांक प्रसाद, अशोक कर्ण, उपेंद्र कुमार बबलू, शंकर श्रीवास्‍तव, अशोक सिन्‍हा, संजय सिन्‍हा छोटू सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments