वीसीआई के मानक के अनुरूप वेटनरी कॉलेज में नहीं है प्रयोगशाला
रांची। बिरसा कृषि
विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा संकाय की प्रयोगशाला वीसीआई के मानक
के अनुरूप नहीं है। विवि के कुलपति डॉ पी कौशल के निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने
आई। उन्होंने पशुचिकित्सा संकाय के विभागों का निरीक्षण रविवार को किया। इस क्रम
में उन्होंने शिक्षकों पर कक्षाओं का भार, यूजी और पीजी प्रयोगशालाओं,
काम करने वाले और अनुपयोगी वैज्ञानिक उपकरण एवं उसके रखरखाव के संबंध
में विभागाध्यक्ष और अध्यक्षों से जानकारी ली। उन्होंने थोड़ी मरम्मत से काम करने
योग्य, मरम्मत लागत और बेकार पड़े उपकरणों की सूची तैयार कर
प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।
वेटनरी मेडीसीन विभाग की प्रयोगशाला की स्थित देखकर
नाराजगी जताई। माइक्रोबॉयलॉजी के विभागध्यक्ष ने बताया कि विभाग में शिक्षक/वैज्ञानिकों
के पांच पद स्वीकृत हैं। इसके विरुद्ध एक ही शिक्षक कार्यरत हैं। वीसीआई मानक के अनुसार
चार प्रयोगशाला के स्थान पर एक ही कार्यशील है। कॉलेज स्थित लेक्चर रूम में स्मार्ट
क्लास रूम कार्यशील नहीं रहने और अव्यवस्था पर भी कुलपति ने असंतोष जताया। कुलपति
ने दस हजार प्रतिमाह कुकुट चूजा के स्थान पर प्रतिमाह 1.25 लाख से 1.50 लाख कुकुट
चूजा उत्पादन बढ़ाने की रणनीति और इसे कार्यरूप देने पर बल दिया। उन्होंने सूकर,
बकरी एवं डेयरी क्षेत्र में उतपादन बढ़ाने और राज्य की जरूरत के अनुरूप
काम करने का निर्देश दिया।
No comments