बीएयू कुलपति ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा
रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी कौशल ने प्रशिक्षणार्थियों को
प्रमाण पत्र सौंपा। रांची वेटनरी कॉलेज में अखिल भारतीय समन्वित परियोजना के जनजातीय
उपयोजना के अधीन ‘बकरी पालन सुधार’ पर तीन दिनी प्रशिक्षण चल
रहा था। इसमें 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी चान्हो प्रखंड के चम्पाडीह गांव की
जनजातीय महिलाएं हैं। कुलपति ने उनसे कहा कि सभी बताए गए बातों के अनुरूप बकरी पालन
करें। इससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। इस अवसर पर शोध निदेशक डॉ डीएन सिंह,
डॉ जगन्नाथ उरांव, डॉ अरूण प्रसाद, डॉ बीके रॉय, डॉ एके ईश्वर, डॉ
रविंद्र प्रसाद, डॉ केके सिंह, डॉ एमके
गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
No comments