बीआईटी मेसरा में शुरू हुआ अपूर्व ड्रामजेस्ट
रांची। बीआईटी मेसरा के ड्रामैट्रिक्स क्लब ने 'अपूर्व ड्रामजेस्ट 2018' का आयोजन किया। यह 26 मार्च से शुरू हुआ। तीन दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में यह प्रतियोगिता उनके लिए है, जो अपनी अभिनय प्रतिभा को प्रदर्शित करना एवं सुधारना चाहते हैं। प्रतियोगिता का ख़ासियत यह है कि इसमें सभी शाखाओं और बैच के छात्र किसी भी परीक्षण के बिना इसमें भाग ले सकते हैं। टीम का गठन 15 मार्च को हुआ।
फिर सभी टीमों को एक नाटक, एक संगीतमय नाट्य, एक मूक अभिनय तैयार करने के लिए 10 दिनाेें का समय दिया गया था। इसमें 15 सदस्यीय 12 दलों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विनीत सिंह के भाषण से हुई। डीएसडब्ल्यू डॉ महेश चंद्रा ने अपनी बातें रखी। फिर 10 दलों ने अपने नाटक प्रस्तुत किए।
फिर सभी टीमों को एक नाटक, एक संगीतमय नाट्य, एक मूक अभिनय तैयार करने के लिए 10 दिनाेें का समय दिया गया था। इसमें 15 सदस्यीय 12 दलों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विनीत सिंह के भाषण से हुई। डीएसडब्ल्यू डॉ महेश चंद्रा ने अपनी बातें रखी। फिर 10 दलों ने अपने नाटक प्रस्तुत किए।
No comments