Video Of Day

बीएयू कुलपति ने कृषि संकाय के विभागों की जरुरतें जानी


रांची। बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ परविन्दर कौशल ने गुरूवार को विवि के कृषि संकाय के विभागों का भ्रमण किया। इस दौरान सस्य विभाग, कृषि अर्थशास्त्र विभाग, कृषि सांख्यिकी विभाग और कीट विज्ञान विभागों की आधारभूत संरचना एवं जरुरतों की समीक्षा की। कुलपति ने इन सभी विभागों में पीजी क्लासरूम, यूजी और पीजी प्रयोगशाला, विभागीय भंडार, शिक्षकों के कक्ष की स्थिति जानी। साथ ही, यूजी और पीजी छात्रों के लिए चलाये जा रहे कोर्स एवं छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा की। विभागों के अध्यक्ष और शिक्षक/वैज्ञानिकों ने विभागीय जरुरतों को बताया। कुलपति ने विभागों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ मधुमक्खी पालन शोधन इकाई में उत्पादन प्रारंभ करने और जैवनियंत्रण उत्पादन इकाई के सुचारू संचालन पर बल दिया। मौके पर डॉ डीएन सिंह, डॉ राघव ठाकुर, डॉ एमएस यादव, डॉ देवेन्द्र प्रसाद, डॉ आरआर उपासनी, डॉ एस कर्मकार, डॉ एसके पाल, डॉ पीके सिंह भी मौजूद थे।

No comments