नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में स्पोट्स फेस्ट, विजेता पुरस्कृत
रांची। राजधानी के कांके स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
में इंटर स्पोट्स फेस्ट 2018 का आयोजन विवि परिसर स्थित मैदान में 17 से 21 मार्च
तक हुआ। इसका उदघाटन कुलपति गौतम कुमार चौधरी ने किया। उन्होंने उद्घाटन भाषण में छात्रों से
अपने विरोधियों का सम्मान करने के लिए कहा। श्री चौधरी ने कहा कि सफल होने का
एकमात्र तरीका कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और अनुशासन होता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता को कुलपति ने मेडल
और ट्रॉफी दिया। स्पोट्स कमेटी के कनवेनर डॉ गुंजन और को कनवेनर सुरभि सिंह थे।
ये रहे विजेता
गर्ल्स थ्रो बॉल : सेकेंड ईयन
बॉली बॉल : थर्ड ईयर
गर्ल्स बास्केट बॉल : फोर्थ ईयर
मेंस बास्केट बॉल : फर्स्ट ईयर
क्रिकेट : फिफ्थ ईयर
बैडमिंटन : मेंस सिंग्लस-अर्पित डोतेश्रा, वीमेंस सिंगल्स-श्रेया,
मेंस डबल : अर्पित डोतेश्रा और अभिजीत पांडेय, वीमेंस डबल-श्रेया सिंह और शीतल देवगम
डबल मिक्स : शिशिर झा और मिनाक्षी
वोलेंटियर मोहित
सिंह, अरूण डांगी, आदित्य मिश्रा, प्रागुणी कश्चप, हर्ष मिश्र, तन्मय रॉय, योगेश
शिला, राहुल कुमार, पियूस सिंह,
शिशिर झा, शीतल, गोविंद सिंह,
दियांश त्रिपाठी, अवनेश सत्यांग, जयराम शरण सहित शिक्षकेतर कर्मचारी नीरज सिंह नेगी, स्टूडेंट
को कनवेनर ऋषि पंडित और स्टूडेंट कनवेनर कुमार राहुल ने सहयोग किया।
No comments