Video Of Day

Latest Post

डॉ अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई से अभियान शुरू


रांची। मारवाड़ी युवा मंच सर्मपण शाखा रांची राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम चला रहा है। अभियान के तीसरे दिन छह मार्च को झारखंड हाईकोर्ट के आसपास और डोरंडा बाजार क्षेत्र में लोगों को पम्पलेट और ब्रोसर बांटा। मंच सदस्यो ने लोगों को जागरुक किया सर्वप्रथम डॉ अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई के साथ आभियान की शुरूआत की गई।

इस अवसर पर मंडलीय उपाध्यक्ष रोहित शारडा, सुरेश बोथरा, राजीव केडिया, श्रीमति पूनम आनंद, र्कायक्रम संयोजक सपना सिंघानिया, योगेश्वरी सिंघानिया, रचना केडिया, सुनीता सोनी, श्‍वेता मित्‍तल, उषा खेमका ने विभिन्न खोमचे और ठेलेवालों को डस्टबीन ओर झाडू का वितरण किया। 

अध्यक्ष नेहा पटवारी और सचिव अन्‍नु पोद्दार ने लोगों को अपने शहर एवं मुहल्लों को साफ रखने की अपील की। मौके पर कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, रितु पोद्दार, पूजा सरावगी, ममता गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

No comments