इंपैक्ट कॉलेज में कई कंपनियों का कैंपस
पटना। इपैक्ट कॉलेज में कैंपस हुआ। कॉलेज के अंतिम सत्र के
छात्र गोविन्द नाथ सिंह, सिम्मी साहा, सौरव रंजन, अंकित, आदर्श, अरुणिमा, अमित राज, रिशा राज, निरंजन दर्शन, संदीप कुमार, और स्नेहा सहित कई अन्य छात्रों का प्लेसमेंट आकर्षक पैकेज के साथ दिल्ली की कंपनी पीस सॉफ्ट टेक में हुई। विद्यार्थियों का साक्षात्कार विगत शनिवार को दो चरणों
में हुआ, जिसमें बीबीए, बीसीए और बी सीपी के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। पीस सॉफ्ट टेक के प्रतिनिधि हरि ओम ने कि चयनित छात्रों को ऑफर लेटर शीघ्र दिया
जायेगा।
सन फार्मास्यूटिकल्स के साक्षात्कार में प्रबंधन संकाय के चंदन कुमार
यादव, सिद्धांत शेखर कंप्यूटर संकाय के गोविन्द नाथ सिंह, रवि झा, विश्वजीत आनंद, बी. कॉम प्रोफेशनल
संकाय के आकाश चंद्र सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों को प्लेसमेंट साक्षात्कार के पूर्व प्रोजेक्ट भी दिये गये
थें, जिसे विद्यार्थियों ने व्याख्याता डॉ नवनीत कुमार, अनूप कुमार, दिवाकर कुमार, अर्जुन प्रसाद, अपर्णा गौड़, राजीव कुमार और
एसपी चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में पूरा किया।
पलायन रोकना उद्देश्य
कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि बिहार से
छात्रों का पलायन रोकना कॉलेज का उद्देश्य है। कॉलेज में बिहार के साथ-साथ झारखंड
और देश के अन्य राज्यों से विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा के लिए आते हैं। प्राचार्य सचिन भास्कर ने बताया कि इम्पैक्ट कॉलेज प्रबंधन, कंप्यूटर, बी.कॉम प्रोफेशनल
और मीडिया संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध
है। पिछले महीने टीसीएस जैसी बड़ी कम्पनी ने कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार
उपलब्ध कराने के लिए संपर्क किया। ऑनलाइन आयोजित हुए इस परीक्षा में कॉलेज के कई
विद्यार्थियों का चयन अगले चरण के लिए किया गया और ‘सर्टिफिकेट ऑफ
कम्पलीशन’ के रूप में प्रमाण पत्र भी दिया गया।

No comments