Video Of Day

Latest Post

रोड और नाली के निर्माण का शिलान्‍यास


रांची। राजधानी के हरमू इलाके में रोड और आरसीसी नाली के काम का शिलान्‍यास सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, मेयर आशा लकड़ा, पार्षद प्रदीप कुमार ने किया। यह रोड पावर हाउस से बसंत विहार एच 1 से कार्तिक उरांव, हाजी हुसैनी चौक, बिद्या नगर पुल और  कुंवर सिंह चौक से बाएं होमगार्ड चौक होते हुए मंदिर के पीछे से हरमू चौक तक जाती है। ढाई किलोमीटर के इस सड़क की लागत 7.50 करोड़ रुपये है। यह हरमू हाउसिंग कालोनी की मुख्‍य सड़क है। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

No comments