भत्ता लागू करने को निर्वाचन आयोग की मंजूरी
रांची। सरकारी कर्मचारियों
के लिए खुशखबरी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में
विभिन्न भत्तों को लागू करने को मंजूरी दे दी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग के सचिव
ज्ञानेंद्र कुमार ने अपर मुख्य वितत सचिव को पत्र भेज दिया है। पत्र में अयोग ने कहा
है कि वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में सरकारी सेवकों को विभिन्न भत्तों की अनुमान्यता
के मामले पर नीतिगत निर्णय पूर्व से ही स्थापित है। अत: मंत्रिपारिष्ज्ञद द्वारा
दी गई भत्तों की सवीकृति के सदंर्भ में संकल्प निर्गत करने पर आयोग अपनी सहमति देता
है। बताते चलें कि कैबिनेट ने नगर निकाय में चुनाव की घोषणा होने के ठीक बाद इसे लागू
करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसमें निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेने की शर्त लगा
दी थी।

No comments