Video Of Day

Latest Post

ट्रस्‍ट ने की श्रद्धालुओं की सेवा

रांची। एमआरएस श्री कृष्‍ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने रामनवमी पर अपर बाजार के जालान रोड में सेवा शिविर लगाया। सदस्‍यों ने श्रद्धालुओं की सेवा की। इस क्रम में सतु का शरबत, ठंढा पानी, टॉफी, बिस्‍कुट और आइसक्रीम का वितरण किया। करीब 20 से 25 हजार लोगों की सेवा की। सेवा करने वालों में सस्‍था के विजय जालान, चिरंजीलाल खंडेलवाल, सुरेश चौधरी, डुंगरमल अग्रवाल, मनोज चौधरी, सज्‍जन पाडिया, राजू अग्रवाल, जगदीश प्रसाद छावनिकका, निर्मल जालान, बसंत शर्मा, केदार अग्रवाल, अशोक नारनोली, गोविंद अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल सहित अन्‍य शामिल थे। 

No comments