Video Of Day

Latest Post

कर्मचारी महासंघ ने सीएस का स्‍वागत कर मांगे रखी

रांची। झारखंड राज्‍य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने पांच मार्च को मुख्‍य सचिव सुधीर त्रिपाठी से मुलाकात की। सीएस बनने पर उन्‍हें बधाई दी। पुष्‍पगुच्‍छ देकर उनका स्‍वागत किया। कर्मचारियों की लंबित मांगों से उन्‍हें अवगत कराया। उन्‍हें 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांगों में सातवें वेतन आयोग की सभी लाभकारी अनुशंसा देने, सभी को परिवहन-शिक्षा-चिकित्‍सा भत्‍ता देने, पंचायत सचिवों को ग्रेड पे 2,400 रुपये देने, निरीक्षक/सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी संवग्र को ग्रेड पे 4,600 रुपये देने, आवास बोर्ड के कर्मचारियों को छठा और सातवां वेतनमान का लाभ देना, देनिक वेतनभोगियों को नियमित करने,  सामान काम का सामान वेतन देने, क्षेत्रीय लिपिको को समाहरणालय लिपिकों की भांति सभी सुविधा देने, संविदा पर कार्यरत चालक को नियमित करने, एटीआई कर्मचारियों की नियमित करने सहित अन्‍य शामिल है। शिष्‍टमंडल में महामंत्री सुनील कुमार साह, मुक्‍तेश्‍वर लाल, गणेश प्रसाद सिंह, रामाकांत मिश्र, चंद्रकेत नारायण सिंह, शैलेंद्र मोहन दुबे, मंगल लिंडा सहित अन्‍य शामिल थे।

No comments