स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन भी बांटा डस्टबीन
रांची। मारवाड़ी युवा मंच ‘सर्मपण’ शाखा रांची द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत पांच
दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन पांच मार्च को रांची के
रेडियम रोड में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद, र्कायक्रम संयोजक योगेश्वरी सिंघानिया, रचना केडिया, सुनीता सोनी, श्वेता मित्तल, उषा खेमका और सपना सिंघानिया ने इसकी शुरुआत की। वहां के खोमचे और ठेलेवालों
को 85 पीस डस्टबीन, 78 पीस झाडू दिया। इसके साथ 550 पम्पलेट और 100 ब्रोसर के
माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई।
कचहरी परिसर में आसपास के गांव से
आए ग्रामीणों के बीच ‘स्वच्छता जागरुकता’ संदेश दिया गया। रेडियम
रोड में चार ट्रेक्टर कचरे हटाने के साथ नाली की सफाई नगर निगम की टीम द्वारा की
गई। साहू नर्सिंग होम के बगल गली में कचरे के स्थान को साफ करवाकर डस्टबीन लगाने
की घोषणा पार्षद ने की। इस मौके पर अध्यक्ष नेहा पटवारी, सचिव अन्नु पोद्दार, कोषाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, किरण खेतान, पूजा सरावगी, ममता गोयल, सुमन जालान, कंचन सोमानी, श्वेता भाला, रितु पोद्दार सहित अन्य
सदस्य उपस्थित थे।


No comments