Video Of Day

Latest Post

होंडा मोटरस्पोर्ट्स को देगा बढ़ावा

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर भारत में मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा देगा। इसके लिए कंपनी ने 2018 सीजन के लिए बड़े बदलाव का ऐलान किया है। कंपनी के प्रेसीडेंस और सीईओ मिनोरू काटो ने आज होंडा की नई पहल का ऐलान किया, जो इस सप्ताहांत 2018 मोटरस्पोर्ट सीजन के साथ शुरू होगी। पहली बार भारतीय टीम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप 2018 (एआरआरसी) के 23वें सीजन में हिस्सा (सोलो) लेने जा रही है। कंपनी भारतीय राइडरों को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर के रेसिंग प्रतियोगियों के रूप में विकसित करेगी। मैं  IDEMITSU होंडा रेसिंग इंडिया बाय टी प्रो टेन 10’ और दो राइडरों राजीव सेथू एवं अनीश डी शेट्टी को शुभकामनएं देता हूं। मोटरस्पोर्ट के प्रति यह जोश और उत्साह 2018 में जारी रहने वाला है। होंडा आने वाले समय में देश में पेशेवर मोटरस्पोर्ट के विस्तार के लिए नए ऐलान करेगी।
होंडा रेसिंग इंडिया बाय टी प्रो टेन 10 में दो भारतीय राइडर राजीव सेथू और अनीश डी शेट्टी एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी क्लास में 23 अन्य एशियाई राइडरों के साथ मुकाबला करेंगे। मार्की सुपरस्पोर्ट 600 सीसी में टीम के तीसरे राइडर, 23 वर्षीय जापानी टैगा हाडा 21 अन्य राइडरों के साथ मुकाबला करेंगे। हाडा 2017 एफआईएम एआरआरसी सीज़न के सुपरस्पोर्ट्स 600 सीसी में तीसरे स्थान पर रहे तथा 2018 के पहले क्वालिफाइंग में सातवें स्थान पर थे।

No comments