एशियन पेंट्स ने प्रस्तुत किया कलर एवं डेकोर ट्रेंड्स
रांची। एशियन पेंट्स ने वार्षिक रंग और सज्जा प्रचलन के हिस्से के तौर पर कलरनेक्स्ट 2018 की घोषणा की है। इसमें ‘कलर ऑफ द ईयर’ और रंग एवं सज्जा (कलर और डेकोर) के चार ट्रेंड्स प्रस्तुत किये गये। ‘पैशन फ्लॉवर’ को ‘कलर ऑफ द ईयर’ 2018 का दर्जा मिला है, जबकि चार चलन हैं बिजी कूल, एल्केमी ऑफ मेमोरीज, ह्यूमैन और अनटैम्ड। यह एक वर्ष के वैज्ञानिक अध्ययन का परिणाम है, जो भारत के शीर्ष डिजाइनरों, आर्किटेक्ट्स, समाजविदों और विज्ञापन पेशेवरों द्वारा किया गया। एशियन पेंट्स के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सींगले ने कहा कि कलरनेक्स्ट 2018 सामाजिक सज्जा प्रचलनों के मापन की उत्कृष्ट प्रक्रिया है। यह देश की सर्वोत्तम सज्जा भविष्यवाणी बन चुकी है। यह प्रेरणा का सागर है, जो राय, भावना और अनुभव के सभी रंगों से समृद्ध है।

No comments