Video Of Day

Latest Post

खटंगा प्रीमियर क्रिकेट लीग 14 मार्च से

रांची। पिनाक्कल इंटरप्राइजेज के तत्त्वाधान में 14 मार्च से खटंगा प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट खेला जाएगा। अध्यक्ष जमील अख्तर ने बताया कि टूर्नामेंट की सभी मैच रांची के कांके प्रखंड स्थित गागी खटंगा मैदान में रात में होंगे। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। मैच कैनवास बॉल से खेले जाएंगे। टूनामेंट का फाईनल मैच 19 मार्च को होगा। विजेता टीम को नकद 50 हजार और कप मिलेगा। उपविजेता टीम को 31 हजार नकद और कप दिया जायगा। इसके अलावा मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरिज के खिलाडी पुरस्कृत किये जायेंगे।। इसके आयोजन में अध्यक्ष जमील अख्तर, नौशाद अंसारी, अनुज महतो, कलीम अंसारी, जियाउल अंसारी सहयोग कर रहे हैं।

No comments