Video Of Day

Latest Post

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा आठ से, शामिल होंगे सात लाख परीक्षार्थी


रांची। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 8 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा में 7 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अनुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिलों को लगभग 95 फीसदी उत्तर पुस्तिका भेजी जा चुकी है। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरीके से अलर्ट है। जैक के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भी परीक्षा की निगरानी करेगा।

1389 परीक्षा केंद्र
राज्‍य भर में 1389 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। पिछली बार 7 लाख 92 हजार छात्रों के लिए 1385 केंद्र बनाए गए थे। मैट्रिक में 4,31734 विद्यार्थियों के लिए 954 परीक्षा केंद्र थे। इंटर के 3,16369 विद्यार्थियों के लिए 435 परीक्षा केंद्र थे। मैट्रिक में 36 हजार और इंटर में 10 हजार परीक्षार्थी घटे है।

सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
जैक चेयरमैन अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्र को दो फेज में पांच-पांच लाख रुपए दिए गए थे। परीक्षा के लिए सभी वीक्षकों को पहचान पत्र जारी किया गया है। सभी को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान केंद्र में वे पहचान पत्र गले में लटका कर रखेंगे। इससे बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पहचान हो जाएगी।

जैक में नियंत्रण कक्ष
चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जैक में नियंत्रण बनाया गया है। यह परीक्षा तक सुबह आठ से शाम सात बजे तक खुला रहेगा। परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की जानकारी टॉल फ्री नंबर 18003456523 पर ली जा सकती है।

No comments