Video Of Day

Latest Post

बीआईटी के एथलेटिक मीट में कई मुकाबले


रांची। राजधानी के मेसरा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे वार्षिक एथलेटिक मीट के दूसरे दिन की शुरुआत पुरुषों के लंबी कूद के अंतिम दौर से हुई। इसके बाद एथलेटिक ट्रैक पर दो सौ मीटर (पुरुष वर्ग) हीट्स हुआ। शाम में महिला वर्ग के पंद्रह सौ मीटर दौड़ के अंतिम मुकाबले की शुरुआत हुई। पुरुष वर्ग के एक सौ दस मीटर बाधा दौड़, भाला फेंक, तिकड़ी कूद और दो सौ मीटर दौड़ के अंतिम मुकाबले खेले गए।
महिला वर्ग के दो सौ मीटर, आठ सौ मीटर और लंबी कूद के अंतिम चरण के मुकाबले हुए। दूसरे दिन की समाप्ति महिला और पुरूष वर्ग के चार सौ मीटर दौड़ और बाधा दौड़ के मुकाबलों के साथ हुई। पांच हजार मीटर तेज साईकल क्रीड़ा (पुरुष वर्ग) में प्रथम अभिषेक सागर, दूसरे स्थान पर दीपक और तीसरे स्थान पर नगुलन रहे। चार सौ मीटर की दौड़ (महिला वर्ग) में पहला स्थान मधुमिता ने हासिल किया दूसरे और तीसरे स्थान पर प्रतिभा एवं शिकैना रहीं।

No comments