चना फसल पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन
रांची। जिले के चान्हों प्रखंड के चौरेना गांव में मंगलवार
को चना फसल पर प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बीएयू के पीबीजी विभाग के
वैज्ञानिक डॉ कमलेश्वर कुमार और इफको के सहायक क्षेत्र प्रबंधक चंदन कुमार ने
किसानों को चना फसल की खेती और उसके प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रखंड
के लिप्सोर, चौरया और सुपारम टोली के करीब 90 किसानों ने भाग लिया। मौके पर स्थानीय मुखिया श्रीमती
सोहरी उरांव और वार्ड पार्षद प्रेमचंद दास भी मौजूद थे। डॉ कुमार ने बताया कि
बीएयू के निदेशालय अनुसंधान के निर्देश पर चान्हो प्रखंड के लिप्सोर, चौरया और
सुपारम टोली के कुल 58 जनजातीय किसानों के खेत में चना फसल प्रभेद जीएनजी 1581 का
प्रत्यक्षण कराया गया। प्रत्यक्षण में सही समय पर बुवाई करने वाले किसानों को लाभ हुआ
है। किसान हरि मुंडा, जयमंगल पाहन, परमदेव मुंडा और पारसनाथ मुंडा ने बताया कि
स्थानीय चना फसल प्रजाति की अपेक्षा जीएनजी 1581 से उन्हें करीब डेढ़ गुना अधिक लाभ मिला है। चना की
फली ज्यादा और दाना पुष्ट प्राप्त हुआ है। बाजार में अच्छी कीमत मिली है।

No comments