रासमा ने होली मिलन का आयोजन किया
रांची। रांची सेनेटरीवेयर
मर्चेंट्स एसोसिएशन (रासमा) ने रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन होटल वृंदावन बैंक्वेट
में किया। इस अवसर पर विशेष खेलकूद का आयोजन किया गया था। करीब डेढ़ सौ सदस्य परिवार
के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। सभी ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम
संयोजक हर्ष खंडेलवाल थे।
मौके पर अध्यक्ष ललित केडिया, सचिव ओपी सर्राफ, बीपी भुवलका, दीपक बुबना, अंजय सरावगी, राजीव खंडेलवाल, अनीश सर्राफ, अरुण शर्मा, मनोज वर्मा, अरविंद जालान, आशीष जालान, उमंग टाईवाला, अनुप अग्रवाल, सौरव केडिया, मनोज बंका भी मौजूद थे।
No comments