निष्ठा के साथ उत्कृष्ट सेवा का संकल्प : राजेश गुप्ता
रांची। लायन्स इंटरनेशनल के माध्यम से अपने कार्यकाल में निष्ठापूर्वक
उत्कृष्ट सेवा करने के लिए संकल्पित हूं। अपने जिला को लायन्स के मानचित्र पर समुचित सम्मान दिलाएऊंगा। उक्त विचार लायन्स इंटरनेशनल जिला 322ए के द्वितीय उप जिलापाल (निर्वाचित) राजेश गुप्ता ‘पवन’ ने कही। रविवार को लायन्स
क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने उनके सम्मान में होली मिलन समारोह का आयोजन
किया था।
मुख्य अतिथि राजीवा सिंह ने सदस्यों को होली की
शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और पकवानों का सभी ने आनंद उठाया। आयोजन के परियोजना प्रमुख कुमुद झा ने
धन्यवाद दिया। आयोजन को सफल बनाने में कमल जैन और सुनील
माथुर की भूमिका रही।
मौके पर अध्यक्ष लायन नेमिचन्द
अग्रवाल, सचिव रतन अग्रवाल, सीताराम नरसरिया, राजीव लोचन, अरुण खेमका, योगेंद्र ओझा, सुधीर उगगल, वसीम आलम,
दिवाकर राजगड़िया, मनोज नरेडी, भारतेन्दु झा, प्रवीण लोहिया, विकास विजयवर्गीय, लक्ष्मी गुप्ता, अनुपमा लोचन, कल्पना झा,
सोनिया सुहाशिनी, कविता गुप्ता, अनीता झा, सुचित्रा अग्रवाल, सतीश गुप्ता सहित विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments