Video Of Day

Latest Post

साहेबगंज और दुमका में पुलिस अनुमंडल बनाने की मंजूरी

  • झारखंड कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्‍ताव को मंजूरी
रांची। झारखंड में चल रहे चार काउंटर इंसर्जेंसी एंड एंटी-टेररिस्ट (CIAT) स्कूलों को वर्ष 2018-19 में चालू रखने की मंजूरी कैबिनेट ने दे दी। ये स्कूल लातेहार के नेतरहाट, हजारीबाग के पदमा, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और रांची के टेण्डर ग्राम में हैं। दो पुलिस अनुमंडल दो थाना और पूर्व से कार्यरत एक ओपी का थाना के रूप में उत्क्रमण एवं एक नए ओपी के सृजन की स्वीकृति दी गई। साहेबगंज जिले के बरहरवा और दुमका में जरमुंडी पुलिस अनुमंडल बनाए जाने की मंजूरी दी गई। नए थाना में खूंटी जिला में मारंगहादा थाना, साइको थाना और तपकरा ओपी को उत्क्रमित कर तपकरा थाना और पलामू जिले में नवगढ़ ओपी के सृजन को मंजूरी दी गई।

रिनपास कांके को वर्ष 2018-19 और आगे के सालों के लिए आवंटित राशि से मरीजों से संबंधित राशि जैसे उनके भोजन दवा कपड़ा इत्यादि का संधारण एवं संचालन बैंक खाता के माध्यम से एवं अन्य मदों की राशि जैसे वेतन आदि की राशि का व्यय पीएल खाता के माध्यम से करने की मंजूरी दी गई। मयूराक्षी जलाशय योजना के अंतर्गत कमांड क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन के कार्यान्वयन के लिए 69.77 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। 

छठे पुनरीक्षित वेतनमान के परिप्रेक्ष्य में उत्क्रमित वेतनमान/ग्रेड पे के पदों पर जनवरी 2006 के पूर्व पदस्थापित कर्मियों के वेतन निर्धारण (फिटमेंट टेबुल) के लिए जारी संकल्प को निरस्त करने की स्वीकृति दी गई। पेयजल एवं स्वच्छता प्रममंडल मेदिनीनगर के अंतर्गत सतबरबा प्रखंड मुख्यालय और आसपास के ग्रामों में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दी गई। 

No comments