Video Of Day

Latest Post

झासा का आंदोलन शुरू, मुख्‍य सचिव को सौंपा मांग पत्र

फाईल  फोटो
रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) का आंदोलन पांच मार्च से शुरू हुआ। सचिवालय सहित विभिन्‍न जिलों में पदस्‍थापित अधिकारी ने काला बिल्‍ला लगाकर काम किया। सरायकेला में भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ विधायक साधु चरण महतो द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार सहित राज्य के कई पदाधिकारीयों से अभद्रता और उस पर कोई कारवाई नहीं होने से संघ सदस्‍य नाराज हैं। महासचिव यतींद्र प्रसाद ने मुख्‍य सचिव को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। इसमें झारखंड प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत संयुक्‍त सचिव के छह पदों की कटौती किए जाने का मामला भी शामिल है। संघ ने इस स्‍तर के छह पदों की पहचान झाप्रसे के लिए करने की मांग भी की है।

संघ की 28 फरवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन का निर्णय हुआ था। इसके तहत सदस्‍य पांच से सात मार्च तक काला बिल्ला लगाकर विरोध जताएंगे। इसके बाद आठ से 11 मार्च तक वर्क टू रूल और विधि व्यवस्था का बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने पर 12 मार्च से हड़ताल किया जाएगा। संघ ने पूरे राज्‍य में विधायक साधु चरण महतो की बैठक का बहिष्‍कार करने का निर्णय लिया है।

No comments